कोई भी शब्द यहाँ पर लिखो और सर्च करो..

 
 

11 Quotes and wallpaper available for पूछना

1 - 11 of 11 Total
ContentWallpapers
अगर तुम पीछे हटना चाहते हो तो अपने से पूछना तुमने इस काम को शुरू क्यों किया था |

Create Wallpaper for this quote
मेरी‬ स्माइल का पासवर्ड हो तुम, दोबारा मत पूछना मेरी कोन हो तुम !!

Create Wallpaper for this quote
मेरी खुशियों का पासवर्ड हो तुम, दुबारा मत पूछना की मेरी कौन हो तुम !!

Create Wallpaper for this quote
मुझसे मत पूछना की मैं तुम्हे प्यार क्यों करता हूँ?  क्यूंकि तब मुझे अपने जीने की वजह बतानी पड़ेगी....

Create Wallpaper for this quote
  आँधियों में भी जो जलता हुआ मिल जाएगा, उस दिए से पूछना मेरा पता मिल जाएगा !! 

Create Wallpaper for this quote
अब सज़ा दे ही चुके हो तो मेरा हाल ना पूछना, अगर मैं बेगुनाह निकला तो तुम्हे अफ़सोस बहुत होगा

Create Wallpaper for this quote
किसी शायर को कभी उसकी उदासी की वजह पूछना, दर्द को इतनी ख़ुशी से सुनाएगा की प्यार हो जायेगा

Create Wallpaper for this quote
आपसे सीखना, आपको सुनना, आपसे पूछना, आपके साथ हँसना, आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है. Have a wonderful Teachers Day!

Create Wallpaper for this quote
अध्यापक दिवस  wallpaper
*💜FOR SENIORS ONLY💜* *💝 बुढ़ापा और परिवार 💝* ✍ *जो बन गए हैं दादू या नानू,* *उनके लिए लिखे हैं,* *किसी ने कुछ नियम और कायदे,* *जो करते हैं बुढ़ापे में कुछ फायदे.* ✍ *परिवार के साथ बुढ़ापा* *अच्छे से व शान्ति से काटने के* *लिए कुछ मंत्र आप गौर से पढ़िये.* ✍ 01. *कम बोलिये...* जरूरत न हो तो बिलकुल मत बोलिये. 02. मनचाही वस्तु ना मिलने पर *क्रोध ना करे.* 03. अपनी *धन संपत्ति का* बार बार बखान ना करें. 04. बहू-बेटियों के *कार्य में दखल ना करें.* 05. यह आशा न करें कि *बहू.बेटे हर काम* हमसे पूछकर करें. 06. *खाने पीने में संतोषी रहे.* जो मिल जाए प्रभु का प्रसाद समझ कर ग्रहण करें और प्रभु का धन्यवाद करें. 07. किसी पर *अपनी इच्छा थोपने* की कोशिश न करें. 08. *बहू.बेटियों तथा उनके बच्चों से* स्नेह व प्रेम का का व्यवहार करें. 09. बुढापे के कष्ट व बीमारी को कर्मफल समझ कर खुशी खुशी सहन करें. 10. घर पर आए किसी भी व्यक्ति से *अपने घर की कोई बुराई न करें.* 11. बहू.बेटियों के *कटुवचन सुनकर* शांत हो जाएँ और कोई प्रत्युत्तर न दें। 12. अपने स्वास्थ्य के सामर्थ्य अनुसार *बहू.बेटियों के कार्य में* *सहयोग करें.* 13. *प्रभु का स्मरण अवश्य करते रहें.* 14. ध्यान रहे कि *प्रभु की कृपा से* सब कुछ प्राप्त होता है. *प्रभु का शुकराना करते रहिये.* खाली हाथ आए थे, खाली हाथ ही जाना है, प्रेम से रहकर सबसे रिश्ता निभाना है. 15. अपने परिवार की समस्याएँ *दूसरों के सामने न रखें.* 16. *अपने बीते दिनों के गुणगान* रात-दिन न करें. 17. *प्राकृतिक जीवनशैली अपनाएँ.* 18. ध्यान रहे इच्छा से मृत्यु सबको नहीं प्राप्त होती है और कलयुग में तो बिलकुल भी नहीं. *अतः प्रसन्न व आनन्द में* रहकर बुढ़ापे का जीवन जियें. 19. उम्र के हिसाब से बच्चों के *पूछने के तरीके बदल जाते हैं.* बच्चों के उम्रदराज होने पर *उनके बताने व जानकारी देने को ही* उनके द्वारा पूछना ही समझें. 20. खाँसी सिर्फ बीमारी ही नहीं है, *खाँसी एक तहजीब भी होती है,* एक उम्र के बाद अपनी *उपस्थिति का अहसास* अपने ही घर में कराने के लिए. ✍ *इंसान की सोच* *अगर तंग हो जाती है,* *तो यह खूबसूरत जिन्दगी* *भी एक जंग हो जाती है.* *🌈 🌈जय हो प्रभु तेरी 🌈🌈*

Create Wallpaper for this quote
मंज़िलों को गुमराह कर देते हैं कई लोग, हर किसी से रास्ता पूछना ठीक नहीं होता..

Create Wallpaper for this quote
वो मुस्कुराती दिखे,
तो वजह मत पूछना। वो क्या है न,
खुशियों से सवाल नहीं किये जाते..!!

Create Wallpaper for this quote
शायरी  wallpaper

Recent Hindi Searches