तेरा चेहरा जो बसा रहता है आँखो में मेरी, अजनबी चेहरे भी जाने पहचाने लगते है !!
आ जाओ सामने दुल्हन बन कर, भगवान कसम जान भी दे देंगे मुँह दिखाई में !!
मैं वो हूँ जो कहता था की इश्क़ मे क्या रखा है, आज कल एक हीर ने मुझे रांझा बना रखा है !!
हो जा मेरी तो इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे की, लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए !!
ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे, जिसकी आखो को देख के दुनिया फना है !!
आजमाते है लोग सब्र मेरा, करके बार बार जिक्र तेरा !!
जाने क्या कशिश है उसकी मदहोश आँखो में, नजर अंदाज जितना करो, नज़र उस पे ही पड़ती है !!
देख पगली ये मत समझ की तेरे काबिल नही है हम, तडप रही है वो अब भी जिसे हासील नही है हम !!
हमारी आँखों पर आपकी निगाहो ने दस्तख़त क्या किए, हमने साँसों की वसीयत आपके नाम कर दी !!
मैंने तो देखा था बस एक नजर की खातिर, क्या खबर थी की रग रग मे समा जाओगे तुम !!
छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की, पहले भी तुम और आख़िरी भी तुम !!
उसने कहा हम दिन और रात जैसे है, कभी एक नही हो सकते, मैंने कहा आओ शाम को मिलते है !!
मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख, तेरी धडकने न बढ़ जाये तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना !!
हम वो है जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते है, तुझसे मोहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते है !!
उसने कहा बहुत गहरा है मोहब्बत का समुंदर, मैने कहा डूबने वाले सोचा नहीं करते !!
तुझे कोई और भी चाहे, इस बात से दिल थोडा जलता है, पर फक्र है मुझे इस बात पे की हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है !!
सुनो…जब कभी देख लुं तुम को, तो मुझे महसूस होता है की दुनिया कितनी खूबसूरत है !!
नशा इन निगाहों का अब जीने ना देगा, लग गया जो इक बार तो कुछ और पीने ना देगा !!
अगर तू वजह न पूछे तो एक बात कहूँ, बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता !!
होता अगर मुमकिन तो तुझे साँस बना कर रखते सीने में, तू रुक जाये तो मैं नही और मैं मर जाऊँ तो तू नही !!
उसने पुछा मुझसे की हसीं की कीमत क्या है, मैंने कहा की इक मुस्कुराहट तुम्हारी !!
ऐ खुदा कुछ और नही, पल भर के लिए हवा ही बना दे, कसम से सिर्फ उन्हे छू कर लौट आऊंगा !!
मारेगी क्या मुझे कोई बंदुक की गोली, उसकी नजरो से घायल होके बैठे है हम !!
काश मैं ऐसी गजल लिखूं तेरी याद में, तेरी शक्ल दिखाई दे हर अल्फाज में !!
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर, तेरे सामने आने से ज्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है !!
तेरी यादों के नशे में चूर हो रहा हूँ, लिखता हूँ तुम्हे और मशहूर हो रहा हूँ !!
हिलते लबो को तो दुनिया जान लेती है, मुझे उसकी तलाश है जो मेरी ख़ामोशी पढ़ ले !!
वो लाख तुझे पूजती होगी मगर तू खुश न हो ऐ खुदा, वो मंदिर भी जाती है तो मेरी गली से गुजरने के लिए !!
खुदा करे सारी उम्र मुझे मंजिल ना मिले, बड़ी मुश्किल से वो राजी हुआ है साथ चलने को !!
दिखाने के लिये तो हम भी बना सकते है ताजमहल, मगर मुमताज को मरने दे, हम वो शाहजहाँ नहीं !!
बस एक शख्स मेरे दिल की जिद है, ना उससे ज्यादा चाहिए ना कोई और चाहिए !!
कांटे तो नसीब में आने ही थे, फुल जो हमने गुलाब चूना था !!
धुप देखी, सूरज देखा और आसमान भी देखा, तुम्हे देखा तो ऐसा लगा की पहली बार चाँद देखा !!
तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है, मैं जितना भी रोकूँ ख़ुद को, तुझसे प्यार हो ही जाता है !!
उसकी हर एक शिकायत देती है मोहब्बत की गवाही, अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है ? मेरी तडप तो कुछ भी नहीं है, सुना है उसके दीदार को तो आईने भी तरसते है !!
मेरी तडप तो कुछ भी नहीं है, सुना है उसके दीदार को तो आईने भी तरसते है !!
सोया तो था मैं जिंदगी को अलविदा कहकर दोस्तो, किसी की बे-पनाह दुआओ ने मुझे फिर से जगा दिया !!
कैद खाने है बिन सलाखों के, कुछ यूँ चर्चे है तुम्हारी आँखों के !!
काश वो आकर कह दे किसी दिन मोहब्बत से, ये बेसब्री कैसी? तेरी ही हूँ, तसल्ली रख !!
इश्क ना होने के सिर्फ दो ही तरीके थे, या दिल ना होता या तुम ना होते !!
उफ़ ये गजब की रात और ये ठंडी हवा का आलम, हम भी खूब सोते अगर उनकी बांहो में होते !!
दोनो हाथो से लूटती है हमे, कितनी ज़ालिम है तेरी अंगड़ाई !!
इश्क जिस्म से नहीं रूह से है, एक बार हाथ थाम ले, कहे तो ताउम्र हाथ तक ना लगाउँ !!
मेरी स्माइल का पासवर्ड हो तुम, दोबारा मत पूछना मेरी कोन हो तुम !!
हंमेशा के लिए अपने दिल के पास रख लो, कोई पूछे तो कहना की दिल है मेरा !!
मेरी गलती करने की आदत नहीं फिर भी करता हूँ, क्योंकि अच्छा लगता है तेरा प्यार से समझाना !!
तेरे संग भीगूं मैं मोहब्बत की बरसात में, खुदा करे उुसके बाद तेरे इश्क का मुझे बुखार हो जाए !!
मुजे देखकर तेरी स्माइल और तुजे देखकर मेरी स्टाइल, अक्सर लोगो को जलाती है !!
दिल से ही हुक्म लेते है दिल से ही सबक लेते है, आशिक कभी उस्तादो की माना नहीं करते !!
देख पगली मिलना तो हम तब भी चाहेंगे तुझसे, जब तेरे पास वक्त और हमारे पास सासों की कमी होगी !!