जिसके मन में भाव सच्चा होता है,
उसका हर काम अच्छा होता है..
Gf 👧🏻 ऐसी 👈� हो की, जिसको_1000_लड़के 👬 देखते 👀 रहे,
फिर ✌� भी वो 👸🏻 सिर्फ ☝� और सिर्फ हमे 👫 ही देखे 😍_
#किस्मत 😇 ही #खराब👎🏻 हैं #मेरी 😎 तो,
#क्योंकि, जब #दुश्मनी 😡 में मजा #आने लगता हैं,
😉 तो साले #दुश्मन_माफी 👬 मांगने 🙏🏻 आ जाते हैं..
मै फिर 👨 याद आऊंगा 😪 उस दिन ,
जब तेरे ही बच्चे कहेंगे-
👼 मम्मी 👧 आपने कभी किसी से प्यार किया 💑
मंदिर में पुरूष ही पुजारी क्यों होते हैं ?
ताकि लोग
भगवान पर ध्यान दें .💛💚💜❤
आज भी तेरे ख्यालों में खो कर,
चाय पी ली
बिस्कुट रह गए। 😂💚💜❤💛
हम लड़के जब तक करियर बना कर अपने पैरो पर खड़े होते हे,
तब तक हमारी क्लास की लड़कियों के बच्चे अपने पैरो पर चलने लगते हे ....😂😜😁😂
Love you सुनने से ज्यादा मजा और किसी चीज मे आता है तो,
वो है कड़कड़ की आवाज जो पैसे निकालते वक्त ATM से आती है
जख्मी दिल और बिजली का बिल,
अगर वक्त पे भरा नहीं गया तो जिंदगी में अंधेरा छा जाता है...💚💜👌🏻
शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को,
कोशिशें की बहुत,
मगर भुला न पाये सोनम गुप्ता के नाम को..
शक से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते..
कसूर हर बार गल्तियों का नही होता.
मैं हँसता हूँ तो बस अपने ग़म छिपाने के लिए..
और लोग देख के कहते है काश हम भी इसके जैसे होते.
ज़िंदगी whats app के last seen जैसी है,
सब को अपनी छिपानी है, दूसरो की देखनी है .
सेल्फ़ी लेते टाइम लड़की का
और
बीड़ी सुलगाते टाइम आदमी का मुंह एक जैसा होता है.
वक्त बड़ा अज़ीब होता है, इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और न चलो तो, किस्मत को ही बदल देता है.
आदत बना ली है, मैंने खुद को तकलीफ देने की,
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो फिर तकलीफ न हो.
बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए,
दुनिया तो साली भगवान से भी दुखी है.
कुछ हमारे जैसे लडके तो इस कदर Handsome होते हैं,
कि लड़की अपने मन में ही खुद को रिजेक्ट कर लेती है, ये नहीं पटेगा
घड़ी डिटर्जेंट से भी ज्यादा ख़राब 😒 हो गयी है,
ज़िन्दगी
😌 लोग 👫 इस्तेमाल तो करते हैं, पर विश्वास नहीं 😒 करते..
मेरा होकर भी गैर की जागीर लगता है,दिल भी साला मसला-ऐ-कश्मीर लगता है..😋 😜
कितना कुछ जनता होगा वो शख्स मेरे बारे में,
मेरे मुस्कुराने पर भी जिसने पूछ लिआ की " तुम उदास क्यों हो"
बीवी पर मेरे ऐतबार की हद्द देख ऐ ग़ालिब,
उस ने दिन को रात कहा और मैंने पेग्ग बना लिआ..
उसूलों पर अगर आंच आए तो टकराना ज़रूरी है,
ज़िंदा हो तो ज़िंदा नज़र आना ज़रूरी है..
कोशिश न कर-तू सभी को ख़ुश रखने की।
नाराज तो यहाँ कुछ लोग-खुदा से भी हैं।।
जीवन में आपसे कौन मिलेगा,
ये समय तय करेग.
जीवन में आप किस से मिलेंगे,
ये आपका दिल तय करेगा
परंतु , जीवन में आप
किस-किस के दिल में बने रहेंगे,
यह आपका व्यवहार तय करेगा.
हर इंसान को नमक की तरह होना चाहिये,
जो भोजन में रहता है मगर दिखाई नहीं देता
और अगर ना हो तो उसकी बहुत कमी महसूस होती है
रूकता नहीं तमाशा, रहता हैं खेल जारी।
उस पर कमाल यह, कि दिखता नहीं मदारी॥
सुबह पाचँ बजे का अलार्म भरके और 4:59 पै बँद करके ऐसी फिलींग आती है 😊 जैसे बम डिफ्युज कर दिया हो.
*यारों की यारी 😎भी खिचड़ी 🍲से कम नहीं* *स्वाद 😁भले ही न☝ रहे पर कम्बख्त भूक😋 मिटा देती है*
रोज़ याद न कर पाऊँ तो,
खुदग़रज़ ना समझ लेना,
दरअसल छोटी सी जिन्दगी है,
और परेशानियां बहुत हैं..!!
मैं भूला नहीं हूँ किसी को...
मेरे बहुत अच्छे दोस्त है ज़माने में ..
बस जिंदगी उलझी पड़ी है ..
दो वक़्त की रोटी कमाने में।. . .
जब इंसान अपनी गल्तियों का वकील*
और
दुसरों की गल्तियों का जज बन जाए
तो
फैसले नहीं फासले हो जाते हैं...*
खोए हम खुद हैं और ढूँढ़ते खुदा को..
किसी को अपनी कमजोरी मत बताइए, क्योंकि ज्यादातर लोग दूसरों की कमजोरियों का फायदा उठाते हैं.
अतीत में हुई किसी बुरी घटना के कारण जो लोग जिंदगी में आगे बढ़ना भूल जाते हैं, वैसे लोग अपने हाथों से वो भी खो देते हैं, जो चीजें भविष्य उन्हें देने वाली होती है.
हर सुबह हमें खुद को पिछले दिन से बेहतर बनाने का मौका देती है, लेकिन बहुत कम लोग इस मौके का फायदा उठा पाते हैं.
दूसरों के मामलों में दखल देना एक बेवकूफी भरा कदम होता है.
अगर सपनों को हकीकत में बदलने के लिए कोशिश न की जाए, तो सपने बोझ बन जाते हैं.
वैसे लोग अनमोल होते हैं, जो जिंदगी के हर कदम पर आपका साथ निभाते हैं.
बड़ी सफलता पाने के लिए कभी-कभी पूरी दुनिया को भूलकर काम करना पड़ता है.
आप जैसे-जैसे गुस्सा करना कम करते जायेंगे, आपकी सफलता का ग्राफ वैसे-वैसे हीं बढ़ता जाएगा.
आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कीजिए, क्योंकि आत्मनिर्भरता सब से सुखों से बढ़कर सुख है.
सच्चे रिश्ते तब भी हमारा साथ निभाते हैं, जब मतलबी लोग हमारा साथ छोड़ देते हैं.
मुश्किलों में हमें सलाह ढेरों लोग देते हैं, लेकिन सहयोग कोई-कोई हीं करता है.
कई बार मन के अनुसार चीजों का न होना, वरदान साबित होता है.
लोग अपने से कमजोर लोगों का मजाक उड़ाते हैं और अपने से मजबूत लोगों से जलते हैं.
अपने मन को ऐसा बनाओ कि वो दूसरों की तकलीफ को समझ सके.
खुद को अच्छे से जानने वाले लोग हीं सफल होते हैं.
एक अच्छा व्यक्ति अपने कर्मों से जाना जाता है,
वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती हैं ।
खुद को इतने मजबूत बनाइए कि लोग और परिस्थिती आपको नकारात्मक रूप से प्रभावित न कर पाएँ.