*वक़्त का सितम तो देखिए*
*खुद गुज़र गया हमे वही छोड़ कर*
इंसान की जिंदगी का खेल, शतरंज से भी मज़ेदार हैं!
वो हारतें भी हैं तो सिर्फ, "रानियों" की वजह से!!!
चाहें कितना भी कमा लो लेकिन कभी घमंड न करना,
क्योकि शतरंज का खेल खत्म होते ही राजा और मोहरे एक ही डिब्बे में रख दिए जाते हैं..।
आज ज़िन्दगी भी शतरंज सी लगती है...
कभी जीती कभी हारी सी लगती है....
वक्त के मोहरे चलते हैं चाल इस तरह...
लम्हा-लम्हा ज़िन्दगी फिसलती सी लगती है..!!
जीवन शतरंज के खेल की तरह है ,और यह खेल आप ईश्वर के साथ खेल रहे हैं ...
आपकी हर चाल के बाद ,
अगली चाल वो चलता है ,
आपकी चाल आपकी "पसंद" कहलाती है ,
और उसकी चाल "परिणाम" कहलाती है ....
जो सबसे ज्यादा लड़ते हैं वो प्यार भी उतना सच्चा और गहरा करते हैं..😍
ऐ दिल वो आशिक़ी के फ़साने किधर गए
वो उम्र क्या हुई वो ज़माने किधर गए
आराम से तनहा कट रही थी तो अच्छी थी,
जिंदगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी..
शराब तो ख्वामखाह ही बदनाम है..
नज़र घुमा कर देख लो..
इस दुनिया में..
शक्कर से मरने वालों की तादाद बेशुमार हैं !!!!
तौहीन ना कर शराब को कड़वा कह कर,
जिंदगी के तजुर्बे शराब से भी कड़वे होते है...
कर दो तब्दील अदालतों को मयखानों में साहब;
सुना है नशे में कोई झूठ नहीं बोलता!!!!
ज़रूरी होते हैं छोटे-छोटे सदमे कई बार, याद दिलाते हैं दिल को कि धड़कना कैसे है..
जी लो हर लम्हा, बीत जाने से पहले
लौट कर यादें आती है, वक़्त नहीं....
किसी का दिल जीतना ही काफी नहीं...
उसका वक्त जीतना भी बड़ी बात है अब...!
करीब इतना रहो कि रिश्तों में बना रहे प्यार...
दूर इतना भी न रहो कि, आने का हमेशा रहे इंतज़ार...
लोगों ने कई बार कोशिश की मुझे मिटटी में दफ़नाने की,
उन्हें नहीं मालूम की मैं बीज हूँ मुझे आदत हैं बार बार उग जाने की..
मुझे अनमोल तोहफ़े पसंद है,
अगली बार आओ तो वक़्त ले आना...!!
बीबी हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल
रहा है
पति मेरे दोस्त ने ईंट मार दी
बीबी आप भी मार देते आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या
पति था मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था
फिर क्या बीबी ने २ ईंट और मार दी
नज़रिया बदल के देख, हर तरफ नज़राने मिलेंगे;
ऐ ज़िन्दगी यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे!
एक नींद है जो लोगों को रात भर नहीं आती,
और एक जमीर है जो हर वक़्त सोया रहता है।
तुजे क्या लगा तु छोड के चली जाएगी
तो मैं मर जाऊंगा
घंटा लडकी है तु ओक्सीजन नही
मुस्कुराते फूलों में न दिखा, तो पत्थर के मूरत में क्या दिखेगा,
इबादत की नज़र से देखोगे ,, तो ज़र्रे ज़र्रे में खुदा दिखेगा...!
रुकावटें मनुष्य को तभी दिखाई देती हैं जब उसकी नजर मंज़िल से उखड़ जाती है ।
अपने संकल्प को दृढ़ रखें और मंज़िल को हासिल करें ।
एयर होस्टेस पंडित से: सर, क्या लेंगे?
पंडित- पूरी, सब्ज़ी, खीर और लड्डू…
एयर होस्टेस –
सर आप किंगफ़िशर के प्लेन में बैठे हैं, किसी श्राद्ध में नहीं!!
मेडिकल चेकअप के बाद पंजाबियों का पक्का सवाल :
"डॉक्टर साहब ड्रिंक तो कर सकते हैं ना ?"
हर रोज चुपके से निकल आते हैं नये पत्ते,
यादों के दरख्तों में मैंने कभी पतझड़ नहीं देखा !!
मैंने समुन्दर से सीखा है जीने का सलीका,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना….!
मरजाणी नै तो हद करदी, बोली आपां डेट पै जावांगे, pizzahut म्है जाके दोनुं गोलगप्पे खावांगें !!
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते!
एक जाट अपने ससुराल में 25 रोटी खा चुका था तो सास ने परेशान होकर कहा,
जवाई खाने के बीच बीच मे पाणी भी पीना चाहिए।
जवाई- बीच मे तो पीता हूँ!
सास- मन्ने तो देखा ना पीते?
जवाई बोल्या- बस देखती जा, अभी बीच तो आणे दे पहले ! 😂😂😂
जब तुम्हारे दिल में किसी के लिए नफरत पैदा होने लगे तो फ़ौरन उसकी अच्छाइयों को याद करने लगो ...!!!
💦झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम ...🍭🍫😘
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम ...🍬😘💖💦
कागज़ की यह महक यह नशा टूटने को है
ये आखरी सदी है किताबों से इश्क़ की ....
"और कब तक खेलेगा तू मुझसे ऎ मेरे खुदा,
अब तो अपना खिलौना बदल दे"
छोटे थे तो दिवाली के essay में लिखते होते थे कि कुछ असामाजिक और आपराधिक प्रवृति के लोग दिवाली वाले दिन शराब पीते हैं
उस समय क्या पता था की बात अपनी ही दोस्तों की हो रही है😉😉😉😀
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो!
भीड़ से अलग निकलना ही है,
**जिंदगी**
चीजें बदलती है और दोस्त चले जाते हैं
जिंदगी किसी के लिए रुकती नहीं
ख्वाहिशे नहीं दोस्तों जिद करना सीखो….
जो लिखा नहीं मुक्कदर में उसे हासिल करना सीखो….
वोः तो समझे थे की तमाशा होगा,
मैंने चुप रह कर बाज़ी पलट दी...
यूं तो हमने घूम लिया सारा जहां
लेकिन तेरी गली की बात ही कुछ और है
हमदर्दी न करो मुझसे ऐ मेरे हमदर्द दोस्तों
वो भी बड़ा हमदर्द था जो दर्द हजारों दे गया
एक खून के रंग ने रंग नहीं बदला
वर्ना सारे रिश्ते जहां के बेरंग हो गए
मंज़िल मिले या ना मिले... अपना तो सफ़र जन्नत है यारो...
आंसू आए तो खुद पोछना
कोई और पोंछेगा तो सौदा करेगा
बहुत दर्द देती है वो सजा,जो बिना खता के मिली हो।
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है।
जब इंसान सफल होने लगता है,तब इंसान खुश नही होते हैं,बल्कि जलने लगते हैं।
रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ,क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है।
जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।