बात दोस्ती की होगी तो दिल में ही नही दुआओ में भी याद रखूँगा…… ऊँगली मुझ पर उठाई तो उंगली बाद में पहले मैं तेरी अकड़ तोडूँगा 😎
इतना भी बेकार न समझो मुझे जनाब !! कलाकार हूँ … शब्दों से महफ़िलें सजाता हूँ 😎
किस्मत सबको मौका देती है , पर मेहनत सबको चौंका देती है 😎 😱
बहुत कर लिया शेरों ने राज़ … अब आई है मेरी बारी … अब मैं करूँगा आज शिकार 😏 😏
एक तो उलफ़त के तकाज़े बहुत हैं…एक वो ज़ालिम बहुत हैं, एक हम जिद्दी बहुत हैं..😏
मौज़ लो , रोज़ लो , ना मिले तो ख़ोज लो 😎😎
आईने से इतना मुँह चुराते हो …रूह से थोड़ा संवर क्यों नही जाते..😎 😏
एक दिन अपनी भी Entry शेर जैसी होगी ..जब शोर कम और खौफ ज्यादा होगा 😏 😎
वहाँ ना दुआ काम करे ना दवा , जहाँ रौब भी मेरा और राज भी मेरा 😎😎
ये खून ज़रा अभिमानी है, क्योंकि हम बन्दे खानदानी हैं 😎 😏 😎
हमारा नाम इतना भी कमजोर नही है… कि दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए 😏 😎
कुछ ही देर की खामोशी है…. फिर कानों में शोर आएगा…तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है…. हमारा दौर आएगा..😏 😎😏 😎
चेहरा हसीन है या नहीं , हमे पता नही, दिल से हम हसीन है..❤️
मेरा सलाम उनको जिन्होंने याद रखा मुझे ….. उनका भी बहुत शुक्रिया जो भूल गए मुझे 😎
इस दुनिया में अपना एक अलग ही रुतबा है …दुश्मन हो या दुनिया हर एक के दिल पर अपना ही कब्जा है 😎😎
सिर्फ कपड़े ही नहीं सोच भी ब्रांडेड होनी चाहिए 😏 😎
आजकल हर कोई अपना बनता है , पर सिर्फ बातों से
आजकल रिश्ते झूठ बोलने से नहीं सच बोलने से टूट जाते हैं
जो कहते थे रंगों से डर लगता है मुझे , मैंने उन्हें पल पल रंग बदलते देखा है
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे , मुझे क्या देखती है अपने वाले पर ध्यान दे
मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख्तो-ताज का मोहताज 😏, मैं अपने हुनर और हंसी से लोगों के दिलों मे राज करता हूँ 😎 👫 😉
जख्म कितने भी गहरे हो मरहम जरुर लगता है …..याद रख तेरे वार के जख्म से ही मुझमे गुरुर बनता है
लहरो को खामोश देखकर ये ना समझना की समंदर मे रवानी नही है…. हम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे…. बस उठने की अभी ठानी नही है
वक्त दिखाई नहीं देता है पर, दिखा बहुत कुछ देता है 😎😎
तूफ़ान में ताश के महल नहीं बनते , रोने से बिगड़े मुकद्दर नहीं बनते , सारी दुनिया को जीतने का दम रख ऐ बन्दे !! क्यूंकि एक हार से लोग फ़कीर और एक जीत से सिकंदर नहीं बनते 😎😎
चर्चाओं में रहने का हमें शौंक नहीं , हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें..😈😎
पहले भी हम थे, कल भी हम ही रहेंगे, ना हमारी कोई जगह ले सकेगा , ना हम उसे अपनी जगह लेने देंगे…😎😈
बन्दा नही है कोई टक्कर का आज की तारीख में …इसलिए लफ्ज कम पड़ जाते है हमारी तारीफ में 😈😎
नाम एक दिन में नही बनता पर एक दिन जरूर बनता है..😈
शीशा कमज़ोर बहुत होता है, मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है 😎 😉😎
अगर आसमान वाले से आपके रिश्ते मज़बूत है तो…😅😍 ज़मीन वाले आप का कुछ नही बिगाड़ सकते…😡
हम तो वो Villan है 😈 जो शराफत की उम्मीद, तो खुद से भी नहीं करते हैं ।। 😈😎
वक़्त ने सिख दी हमे होशियारी वरना हम भी मासूमियत की हद तक मासूम थे।
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको, हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है !
सारे न्यूज़ चैनलों ने Clinton और Trump की तैयारी की हुई थी … मोदी came out of syllabus 😛😛😛
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों 😌 की, जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है..
ना मैं गिरा और ना मेरी उम्मीदों की मीनारें गिरी … पर मुझे गिराने में कई लोग बार – बार गिरे…
कोशिश न कर, सभी को “खुश” रखने की, कुछ लोगो की “नाराजगी” भी जरूरी है, चर्चा में बने रहने के लिए…
हम जलते नही जलाते हैं …कुछ इसी अन्दाज में जिन्दगी बीताते हैं
अपने वजूद पे इतना तो यकीन है हमें कि , कोई दूर तो हो सकता है हमसे, पर हमें भूल नहीं सकता..
लोग इन्सान देखकर मोहब्बत करते हैं, .. मैने मोहब्बत करके इन्सानों को देख लिया।
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं … बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती
आसमां पे ठिकाने, किसी के नहीं होते, जो ज़मीं के नहीं होते, वो कहीं के नहीं होते।
एक हार से कोई ” फ़क़ीर ” और एक जीत से कोई ” सिकंदर ” नहीं बनता।
जब चलना नहीं आता था तो लोग गिरने नहीं देते थे , जब से संभाला है खुद को लोग पैर -पैर पर गिराने की कोशिश करते हैं।
दिमाग कहता है मारा जायेगा लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा
रेस वो लोग लगाते है जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो… हम तो वो खिलाडी है जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है
मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी, हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते !!
तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने, हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही…!
तुम करो 👩 तो ग़लती, हम करे 👦 तो बदला 😡😡