मेरी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जानकर लगा लोगे,हम उनके कभी नहीं होते,जो हर किसी के हो गए।
कमाल की फुंकारी है तुममें ऐ–जाना,वार भी दिल पर करते हो और रहते भी दिल में हो
दिल से तुझे अपने लगा लूं,आ सनम तुझे अपना बना लूं,कहीं मुझे हो ना जाए देरी,आ तुझे तुझसे ही चुरा लूं
ऐ–ज़िन्दगी तू सच में बहुत खूबसूरत है,फिर भी उसके बिना तू अच्छी नहीं लगती.
तेरी खूबसूरत आँखों में,आँसू अच्छे नहीं लगते,जितना भी रोए लेकिन,कभी सच्चे नहीं लगते.
पुरानी दुनिया के जज़्बात एक तरफ तुजसे पहले वाली मुलाक़ात एक तरफ।
हवा की तरह तू छू के निकल जाती है। मुझे यु न देख मेरी रूह पिघल जाती है।
“अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी,सुख-दुःख का एहसास हैं जिंदगी,फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,आप के बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी “
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.
“उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.”
“हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी,
आपको हम याद आये या ना आये,
आपको याद करना आदत हैं हमारी.”
“हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं,
हम वो नहीं जो निभाया करते हैं,
दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो,
पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं.”
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो, और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता। लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
जब खामोश आँखों से बात होती है, तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है, तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं, न जाने कब दिन और कब रात होती है।
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं, ये हमेशा से होती चली आई है, और हमेशा होती रहेगी।
पहले इश्क़, फिर दर्द, फिर बेहद नफरत, बड़ी तरकीब से तबाह….. किया तुमने मुझको!!
मुझे कुछ अफ़सोस नहीं के मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था, मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था.. जब मुझे रोना चाहिए था|
रोज़ आता है मेरे दिल को तस्सली देने ख़याल ऐ यार को मेरा खयाल कितना है
तूने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया, कितने रिश्ते तेरी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ, कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है, कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ।
वफ़ा पर हमने घर लुटाना था लेकिन, वफ़ा लौट गयी लुटाने से पहले, चिराग तमन्ना का जला तो दिया था, मगर बुझ गया जगमगाने से पहले।
कभी हसाता है ये प्यार, कभी रुलाता है ये प्यार, हर पल की याद दिलाता है ये प्यार, चाहो या न चाहो पर आपके होने का, एहसास दिलाता है ये प्यार।
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती, लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है।
👸👈तेरे 💏प्यार❤का कितना खूबसूरत😘एहसास है, दूर होकर भी🤔लगता है…😘 जैसे 👉👸 तू हर पल 👦मेरे आस पास है || 🌹💖……. 💞💞
👉सुन 🙅पगली 👩अगर देखना 👀👁ही है 👫तो प्यार 💘से 👁👁देख⚡ ⚡ऐसे ♂♀😘टेढ़े🌀टेढ़े तो तेरे🌈 घरवाले 👬भी देखते 💝हैं➿
जिन्हें एहसास 😌ही ना 😠हो, उनसे गिले शिकवे😈 करना बेकार😒है !!
कितनी कोशिश करते है तुम्हे छिपा कर रखने की सबसे, पर हमारी मुस्कराहट में लोग तुम्हे ढूंढ ही लेते है हंमेशा !!
एक पहेली है सुलझाओगे ? मेरे हो या नहीं ये बतलाओगे ?
याद आते है तो कुछ भी नहीं करने देते, अच्छे लोगों की यही बात बहुत बुरी लगती है !!
दोस्ती, प्यार, मोहब्बत, सब बस एक कहानी है, पैसा है दुनियाँ का राजा और पैसा ही यहाँ की रानी है !!
शिकायत तुम्हे वक्त से नहीं खुद से होगी, की मोहब्बत सामने थी और तुम दुनिया में उलझी रही !!
ऐ बेवफा चल एकबार देख पीछे मुड़कर, मैं जरा देख तो लु की वो इश्क ही था या सिर्फ एक धोखा !!
जिन्दगी मिली भी तो है मुझे सिर्फ दो दिन की, ये दो दिन भी बीत रहे है उसको मनाने में !!
तेरी यादों को क्यूँ मिटाए हम, नये जख़्म बनाने से तो अच्छा है की पुराने ही कुरेदते रहे !!
तुम बेशक चले गये हो इश्क का स्कूल छोड़कर, हम आज भी तेरी यादों की क्लास में रोज़ हाजरी देते है !!
जख्म तो आज भी ताजा है बस वो निशान चला गया, मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया !!
वो तो शायरों ने लफ़्ज़ों से सजा रखी है, वरना मोहब्बत इतनी भी हसीन नहीं होती !!