डाकिये की शिक़ायत करने जा रही हूँ मैं, मेरे पते की ख़ुशियां कहीं और दे आया है
अब तो डर लगता है उन लोगों से, जो कहते है की मेरा विश्वास तो करो
निकले हम दुनियां की भीड़ में तो पता चला, की हर वो शख्स अकेला है जो दुसरो पर भरोसा करता है
कभी कभी सबके सामने हँसना, तनहा रोने से ज्यादा तकलीफ देता है
क्यूँ रे मुक़द्दर क्यूँ दर्द पे दर्द दिए जा रहा है, अब नहीं सहा जाता, हो सके तो मौत ही दे दे
दर्द हल्का है और साँसे भारी है, जिए जाने की रसम जारी है
फरक नहीं पड़ता जो अब कोई दिल दुखाये, बता दो उन्हें घावो पर घाव दर्द नहीं करते
इतना ना तराशो की वजूद ही ना रहे हमारा, हर पत्थर की किस्मत में नहीं होता खुदा हो जाना
कुछ लोग खाने के इतने शौक़ीन होते है, की वो दूसरों की खुशियाँ भी खा जाते है
बहुत मुश्किलो के बाद पत्थर का बना हुँ, मैं जीना चाहता हुँ यारो मुझे मोम ना करो
मेरी किस्मत का भी कोई जवाब नहीं, जो अच्छा लगे वही भूल जाता है
शिकवा करें भी तो किससे करें, ये दर्द भी मेरा और देने वाला भी मेरा
मेरे साथ धोखा तो उन लोगो ने किया, जिन्होंने अपना होने का दावा सबसे ज्यादा किया था
ये जो दुनिया वाले है ना, यही दुनिया में सुकून नहीं लेने देते
खामोशियाँ कर दे बयाँ तो अलग बात है, कुछ दर्द एसे भी है जो लफ्जों में उतारे नहीं जाते
आप उन्हीं के लिए खास है, जिन्हें आपसे कुछ आस है
अँधेरे के रंग या रौशनी की जंग, कोई कहाँ है मेरा अपना
मुँह खोल कर तो हंस देता हूँ मैं हर किसीके साथ, लेकिन दिल खोल कर हंसे मुझे ज़माने गुज़र गए
किसी कहने वाले ने भी क्या खूब कहा है, की मेरी ज़िन्दगी इतनी प्यारी नहीं की मैं मौत से डरु
आंधियो ने लाख बढाया हौसला धूल का, दो बूंद बारिश ने औकात बता दी
उम्र भर साथ कौन निभाता है, कोई आज तो कोई कल साथ छोड़ ही जाता है
दोस्ती, प्यार, मोहब्बत, सब बस एक कहानी है, पैसा है दुनियाँ का राजा और पैसा ही यहाँ की रानी है
इस दुनियाँ में जरा बच के रहना जनाब, रूह में बस कर भी यहाँ धोखा दे जाते है लोग
जब हम अपने अन्दर से दर्द ख़तम नहीं कर पाते, तो वो ही दर्द हमें ख़तम कर देता है
कड़ी धूप में चलता हूं इस यकीं से साहब, मैं जलूंगा तो मेरे घर में उजाले होंगे
तुम्हें सिर्फ ठेला दिखता है सड़क पर साहब, हक़ीक़त में वो अपना पूरा घर खींचता ह
हर गलती सिर्फ #Sorry से माफ़ नहीं होती, कुछ गलतियाँ ऐसी भी होती है जो उम्र भर दर्द देती है
नसीब वालो को मिलते है, फिकर करने वाल
जिन पर लुटा चुका था मैं दुनिया की दौलतें, उन वारिसों ने मुझको कफन भी नाप कर दिया
तासीर किसी भी दर्द की मीठी नहीं होती गालिब, वजह यही है की आंसू भी नमकीन होते है
खाली बर्तन को बना लेते है खिलौना अपना, देते है धोखा भूख को बच्चे गरीब के
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते, लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते
बख्स देता है खुदा उनको, जिनकी किस्मत खराब हो
कोई तो बहाना दे ऐ ज़िंदगी, की जीने के लिए मजबूर हो जाऊँ
कुछ जख्म सदियों बाद भी ताजा रहते है, वक़्त के पास हर मर्ज़ की दवा नहीं होती
औजार थमा देती है हाथों में गरीबी, हर बच्चे की किस्मत में किताबें नहीं होती
हमारा चार दिन की ज़िंदगी में हाल ऐसा है, न जाने लोग कैसे है जो सौ सौ साल जीते है
मुद्दत हो गई है चुप रहते रहते, कोई सुनता तो हम भी कुछ कहते
सभी के पेट को रोटी, बदन पे कपड़े, सर पे छत, बहुत अच्छे है ये सपने मगर सच्चे नहीं होते साहब
आज रात जी भर के रो के देख लूँ, सुना है की रात के अंधेरों में दर्द की नीलामी हो जाती है
ए खिलौने वाले सुन इस तरफ ना आया कर, उस मज़दूर माँ का बच्चा रोते रोते भूखा सो जाता है
45.निभा दिया उसने भी दस्तूर दुनिया का तो गिला कैसा, पहचानता कौन है यहां मतलब निकल जाने के बाद !! Nibha diya usne bhi darstoor diniya ka to gila kaisa, Pahchanta kaun hai yahan matlab nikal jaane ke baad !! – sad shayari with images in hindi
मत पूछो शिशे को उसकी टूट जाने की वज़ह, उसने भी किसी पत्थर को अपना समझा होगा
हर बेटी की किस्मत में पापा होते है, पर हर पापा की किस्मत में बेटी नहीं
जितनी मोहब्बत मिली सारी बाँट दी दुनिया वालों को, जब मैंने झोली फैलाई तो किसी ने दर्द के सिवा कुछ न दिया !!
किसी शायर को कभी उसकी उदासी की वजह पूछना, दर्द को इतनी ख़ुशी से सुनाएगा की प्यार हो जायेगा
कड़ी धूप में सड़क पर खिलौने बेचते देखा किसीको, मुझे मेरे जूतों में बहुत बोझ नज़र आया
अब ना करूँगा अपने दर्द को बयाँ किसीके सामने, दर्द जब मुझको ही सहना है तो तमाशा क्यूँ करना
कोई खास फर्क नहीं पडता अब ख्वाहिशें अधूरी रहने पर, बहुत करीब से कुछ सपनों को टूटते हुए देखा है मैंने
कैसे कहूँ की उसके धोखे ने किया है, मेरा कत्ल तो मेरे भरोसे ने किया है