Are you looking for best वैलेंटाइन डे status? We have 33+ status about वैलेंटाइन डे for you. Feel free to download, share, comment and discuss every status,quote,message or wallpaper you like.



Check all wallpapers in वैलेंटाइन डे category.

Sort by

Oldest Status 1 - 33 of 33 Total

हमने उनसे कहा कि Valentine day आने वाला है.
क्या चाहिए और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया.!!

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है.
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है.
Happy Valentine Day.!!

मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे.!!

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए अगर बयां कर दिया तो.
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी.!!

​इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है.
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है.
Happy Valentines Day.!!

काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये.
कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर.
Happy Valentine Day.!!

दिल में तुम्हारी अपनी कमी छोड़ जायेंगे आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे.
याद रखना भूल न पाओगे हमे प्यार की ऐसी कहानी छोड़ जायेंगे.
Happy Valentines Day.!!

मेरी ज़िन्दगी के तालिबान हो तुम बेमक़सद तबाही मचा रखी है.
Happy Valentines Day.!!

बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही.
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है.!!

मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी.
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी.
Happy Valentines Day.!!

क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे.
और तुम गले लगा के कहो और कुछ.!!

कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है.
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ मुझे हर बार होती है.!!

मेरे इस दिल को तुम ही रख लो.
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी.
Happy Valentines Day.!!

हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है.
पर उनके दीवाने भी इतने है की फिर भी सच मान लेते है.!!

नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर.
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए तो भी दिल धड़क जाता है.!!

काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर.
वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर.
Happy Valentines Day.!!

खूबसूरती न सूरत में होती है न लिबास में.
बस निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें.
Happy Valentines Day.!!

लोग हर बार यही पूछते हैं तुमने उसमें क्या देखा.
मैं हर बार यही कहता हूँ बेवजह होती है मोहब्बत.!!

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए अगर बयां कर दिया.
तो तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी.!!

तुम समझना सीख जाओ क्योंकि मुझे कहना नहीं आता.
Happy Valentines Day.!!

तेरे मिलने की आस न होती तो ज़िंदगी आज यूँ उदास न होती.
मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी तो हमको आज तेरी तलाश न होती.!!

खुलती ज़ुल्फो ने सिखाया मौसमो को शायरी
झुकती आँखों ने बताया मयकशी क्या चीज़ है

यह तो मैने कहा नही, कि तू मुझे बेपनाह प्यार कर...!
ख़्वाहिश बस इतनी सी है, कि तू मुझे महसूस तो कर...!!

लफ़्ज़ों में कैसे तारीफ करूँ,
लफ़्ज़ों में आप कैसे समां पाओगे;
जब भी पूछेंगे कभी लोग आपके बारे में;
हमारी आखें देख कर वो सब जान जायेंगे!

आँखों की बेरुखी अच्छी नहीं होती यारों से दूरी अच्छी नही होती.
कभी कभी मिला भी करिए हमसे हर वक़्त SMS से बात पूरी नहीं होती.
Happy Valentine Day.!!

हमने उनसे कहा कि Valentine Day आने वाला है क्या चाहिए.
और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया.!!

कभी तो करो तुम भी बातें प्यार वाली.
मैं भी तुम्हारी बातों में आना चाहती हूँ.!!

जो इश्क़ दूरियों में भी बरकरार रहे वो इश्क़ ही कुछ और होता है.
Happy Valentine Day.!!

तेरे साथ भी तेरा था तेरे बिन भी तेरा ही हूँ.
Happy Valentine Day.!!

इश्क़ में हर बात अजीब होती है.
किसी को आशिक़ी तो किसी को सायरी नसीब होती है.!!

कुछ पल का साथ देकर तुमने पल पल के लिए मुझे अपना मोहताज बना दिया.!!

तेरी सिर्फ एक झलक ने खरीद लिया हमें.
बहुत गुमान था हमें कि हम बिकने वालों में से नहीं है.!!

गुजर जायेगी जिन्दगी गुजर जायेगा ये पल रह जायेंगी यादें जब आयेगा कल.
सुप्रभात.!!

वैलेंटाइन डे Page 1