Are you looking for best शुभ रात्रि status? We have 43+ status about शुभ रात्रि for you. Feel free to download, share, comment and discuss every status,quote,message or wallpaper you like.



Check all wallpapers in शुभ रात्रि category.

Sort by

Oldest Status 1 - 43 of 43 Total

हर सपना ख़ुशी पाने के लिए पूरा नहीं होता;
कोई किसी के बिना अधूरा नहीं होता;
जो चाँद रौशन करता है रात भर को;
हर रात वो भी पूरा नहीं होता।
Good Night

पलकों में ख्वाबों की पालकी ले आई नींद सुहानी,
सो जाओ अब मिलते हैं कल ले कर नई कहानी।
Good Night

इश्क़ करता है तो फिर इश्क़ की तौहीन न कर,
या तो बेहोश न हो,हो तो न फिर होश में आ..!!
शुभरात्रि

सैंकड़ो अक्लमंद मिलते हैं, काम के लोग चंद मिलते है।
जब मुसीबत आती हैं..
तब 'भगवान ' के सिवाय सबके दरवाजे बंद मिलते हैं।
☺शुभरात्री☺

आंसू होते नहीं बहाने के लिए
गम होते हैं पी जाने के लिए
कभी दिल से मत सोचना किसी को पाने के लिए
नहीं तो सारी जिंदगी बीत जाएगी उसको भुलाने के लिए
शुभ रात्रि

सुना भी कुछ नहीं कहा भी कुछ नहीं
पर ऐसे बिखरे हैं जिन्दगी की कशमकश में
कि टूटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं....!!
शुभरात्रि

रिमझिम तो है मगर सावन गायब है,
बच्चे तो हैं मगर बचपन गायब है.
क्या हो गयी है तासीर ज़माने की यारों
अपने तो हैं मगर अपनापन गायब है.
शुभरात्रि

सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए;
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए;
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप;
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।
शुभरात्रि!

काश अपनी सारी खुशियाँ रख आऊँ तेरे सिरहाने में,
आरज़ू है तुझे मुस्कुराता देखूँ हर लम्हा इस जमाने में।
शुभरात्रि

ताकत की जरुरत तभी होती है..जब कुछ बुरा करना हो..
वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्रेम ही काफी है।
शुभ रात्रि मित्रों

हौसला होना चाहिए बस ज़िन्दगी तो कही से भी शुरू हो सकती हैं.
शुभ रात्रि.

जीतने के बाद तो सारी दुनिया गले लगाती है...
लेकिन हारने के बाद जो गले लगाये वही तो अपना है...!!
शुभ रात्री

ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये, ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने, कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं।

मीठे बोल की दो बूँद रिश्तों को पोलियो से बचाती है
शुभ रात्रि

सिरहाने रख कुछ ख्वाब आज सोयेंगे.,
क्या पता कोई ख्वाब कल हकीकत हो जाए.!
शुभरात्रि

कुछ रिश्तों से इंसान अच्छा लगता है,
तो कुछ इंसानों से रिश्ता अच्छा लगता है..!!
शुभरात्रि

रिश्ते कम बनाइए लेकिन उन्हें दिल से निभाइए...
अक्सर लोग, बेहतर की तलाश में...बेहतरीन खो देते है..!
शुभरात्रि

आपका सम्मान उन शब्दों में नहीं जो आपकी "उपस्थिति" में कहे गए हों,
बल्कि उन शब्दों में है जो आपकी "अनुपस्थिति" में कहे गए हों ।।
शुभरात्री

ज़िन्दगी में और कुछ हो न हो..
कुछ सरफिरे दोस्तों का साथ जरूर होना चाहिए..
क्योंकि ये वो सिक्के है जो खराब वक़्त पर ही चलते है..!
शुभरात्रि

हसते रहिये, मुस्कुराते रहिये ..
अभी के लिये शुभरात्री,
कल फिर मिलेंगे।

अगर समझाने से सभी समझ जाते साहब।
तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत न होने देता ।।
शुभरात्री

एक ना एक दिन मंज़िल मिल ही जाएगी ….
ठोकरें ज़हर थोड़े है जो खा कर मर जाऊंगा ।
शुभरात्रि

कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाइट कहने की बात याद अा गई,
हम तो बैठे थे सितारों की महफिल में,
चांद को देखा तो आपकी याद आ गई।।
शुभरात्रि

जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है
शुभ रात्रि

सिमटते जा रहें हैं दिल❤ और जज्बात के रिश्ते
सौदा करने में जो माहिर है बस वही धनवान है .
शुभ रात्री

फरियाद भी करूँ तो फिर किसके लिए
मैंने ख़ुद के लिए कभी कुछ चाहा नही...!
शुभरात्रि

दुःख का कारण धर्म का अभाव
सुख का कारण. धर्म का प्रभाव
ओर... शांति का कारण खुद का स्वभाव
शुभ रात्री मित्रो...

वक्त नूर को भी बेनूर बना देता है, वक़्त फ़क़ीर को भी हुज़ूर बना देता है,
वक़्त की कद्र कर ऐ- बन्दे, वक़्त कोयले को भी कोहिनूर बना देता है
शुभ रात्रि

अपनों पर भी उतना ही विश्वास रखो जितना दवाइयों पर रखते हो
बेशक थोड़े कड़वे होंगे पर आपके फ़ायदे के लिए होंगे
शुभरात्रि

लाजवाब है मेरी जिंदगी का फसाना...!!
कोई सीखे मुझसे हर पल मुस्कुराना.!!
पर कोई मेरी हंसी को नजर न लगाना..!!
बहुत दर्द सहकर सीखा है हमने मुस्कुराना
शुभ रात्रि

एक सच्चा दिल सबके पास होता है!
फिर क्यों नहीं सबपे विश्वास होता है!
इंसान चाहे कितना भी आम हो
वो किसी न किसी के लिए जरूर खास होता है
शुभ रात्री

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था.

यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती।

रात की सुहानि ख़ुशबू से अपने ख़्वाबों को सज़ा दो,
और तारों की प्यारी सजावट से अपने दिलो-दिमाग़ को तरवा ताज़ा कर दो.
शुभ रात्रि

मधुर सपने आपके मन को प्रसन्न रखे
ताकि मीठी -मीठी प्यारी निंदिया आये.
शुभ रात्रि

अब मोबाइल इंटरनेट बंद..
GOOD NIGHT

मस्त मस्त सुहानि रात,
अनोखे जगमगाते तारे,
प्यार भरे चाँद के इशारे,
दे रहे हैं ख़्वाबों के नज़ारे.
शुभ रात्रि

Shh Shh,
शोर मत मचाओ,
चुपके से कोई आ रहा हैं,
बस वो आ रहा हैं,
आपका प्यारा सा ख़्वाब.
शुभ रात्रि.

चाँद के साथ चाँदनी भी आई,
संग सुहाने सपनों की बारात लाई,
चलो अब सो जाते हैं,
सपनों में खो जाते हैं.
शुभ रात्रि

ज़िन्दगी में कुछ चीजो का,
“मज़ा ही कुछ और होता है,
जैसे पढ़ते-पढ़ते रज़ाई में सोने का.
Good Night

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें.
शुभरात्रि

ना ज़ाने क्यों इतनी जल्दी ये रात आ जाती है;"
"बातों ही बातों में आपकी बात आ जाती है;"
"हम तो बहुत सोने की कोशिश करते है;"
"लेकिन ना जाने क्यों आपकी याद आ जाती है|"

रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं....
उसके लिए दिन भर ईमानदारी से "जीना" पडता है.......

शुभ रात्रि Page 1