कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।
होली colorfull होती है , दिवाली lightfull होती है और राखी है जो powerfull relationship होती है. Happy Raakhi
रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा , चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में
राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर याद है हमारा वो बचपन , वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना , यही होता है भाई – बहन का प्यार , और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार।
ये लम्हा कुछ ख़ास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है, तेरे सकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार , एक रेशम की डोरी से बाँधा , एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
फूलों का तारों का सब का कहना है एक हज़ारों में मेरे बहना हैं
चन्दन की डोरी ,फूलों का हार, आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार, जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार नहीं माँगती बड़े उपहार, रिश्ता बने रहे सदियों तक, में भाई को खुशियां हज़ार, सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो, यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो।
रिश्ता हम भाई बहन का , कभी खट्टा कभी मीठा , कभी रूठना कभी मनाना , कभी दोस्ती कभी झगड़ा , कभी रोना और कभी हसाना , ये रिश्ता है प्यार का , सबसे अलग सबसे अनोखा
राखी का त्यौहार था राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो बहना बोली “कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो"
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.
*रक्षाबंधन विशेष* .
*भाई :- तुझे उपहार में क्या चाहिए ..*
*बहन* :- *बस एक बचन चाहिए* ..
*भाई :- कैसा बचन .. ??*
*बहन* :- *कभी भी माँ बाप को वृद्ध आश्रम छोड़कर नही आएगा* ..
*भाई* :- *तु भी वचन दे। अपने सास-ससुर को उनके लडके से दूर नही करेगी*...???... . .
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
आज तिलक क्यों है बेरंगा सा
आज कलाई क्यों है सुनी सी
मिठाई भी आज फीकी सी लगती है
मेरे प्यारे भैया
Missing You on this occasion of रक्षा बंधन..!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरिओं से फीके पर जाते है
पर ' बहन-भाई ' का प्यार कभी कम नहीं होता..!!
सूरज की तरह चमकते रहो
फूलों की तरह महकते रहो
यही दुआ है इस भाई की आज
की तुम सदा खुश रहो!
भाई की तरफ से एक बहन को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं...!
चन्दन की डोरी
फूलों का हार
आया सावन का महीना
और राखी का त्यौहार
जिसमें है झलकता
भाई-बहन का प्यार
रक्षा बंधन मुबारक हो...!
आया राखी का त्यौहार
छायी खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बाँधा
बहन ने भाई की कलाई पे प्यार
हैप्पी रक्षा बंधन..!
मेरे भईया , मेरे चँदा
मेरे अनमोल रतन
हैपी रक्षा बंधन...!!
खुशनसीब है वह भाई जिसके सर पर बहन का हाथ होता है
चाहे कुछ भी कह लो यह रिश्ता बहुत खास होता है...