🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 💐💐 *सुप्रभात* 💐💐 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
नयी सी सुबह, नया सा सवेरा …
सूरज की किरणों मैं हवाओ का बसेरा ..
खुले आसमान मैं सूरज का चेहरा ….
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा “सुप्रभात “
नयी सी सुबह, नया सा सवेरा …
सूरज की किरणों मैं हवाओ का बसेरा ..
खुले आसमान मैं सूरज का चेहरा ….
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा
आँखें खोलो भगवन का नाम लो…
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो…
फिर ज़रा मोबाइल हाथ मैं थाम लो और
हम से 1 दिलकश सुबह का पैगाम लो
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे ,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें ,
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें ,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे ।
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई
हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं
चाहू ना चाहू कितना भी यार
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं
फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको नयी सुबह,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं !
कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ,
एक नया विश्वास दिन की शुरूआत,
एक मीठी सी मुस्कान के साथ आपको बोलना है !! 😃
Good Morning Have a nice Day.
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हँसी,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए !
सुप्रभात..!
ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना, सब के लिये “खुशियाँ” लाना,
हर चेहरे पर “हँसी” सजाना, हर आँगन में फूल खिलाना…!!
सूरज के बिना सुबह नही होती,
चाँद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती !
*मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ , हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !* *मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं , जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ !* *भरोसा ” ईश्वर ” पर है, तो जो लिखा है तकदीर में, वो ही पाओगे !* *मगर , भरोसा अगर ” खुद ” पर है ,तो ईश्वर वही लिखेगा , जो आप चाहोगे !!!* 🐚☀🐚 🐾स्नेह वंदन 🐾 🌹🌹🌹🌹🌹 🍁*आपका दिन मंगलमय हो 🍁 🌹🙏🙏🙏🌹
खुश रहिये !
मुस्कुराते रहिये और हाँ,
कभी क्रोध न कीजिये,
Have a Nice Day
होठों पर मुस्कान हर मुश्किल कार्य को आसान कर देती है.
Wishing you a VERY GOOD MORNING
मनुष्य कितना मूर्ख है |
👌प्रार्थना करते समय समझता है कि भगवान सब सुन रहा है,
👉पर निंदा करते हुए ये भूल जाता है।
👌पुण्य करते समय यह समझता है कि भगवान देख रहा है,
👉पर पाप करते समय ये भूल जाता है।
👌दान करते हुए यह समझता है कि भगवान सब में बसता है,
👉पर चोरी करते हुए ये भूल जाता है।
👌प्रेम करते हुए यह समझता है कि पूरी दुनिया भगवान ने बनाई है,
👉पर नफरत करते हुए ये भूल जाता है।
👌..और हम कहते हैं कि मनुष्य सबसे बुद्धिमान प्राणी है।
🌹🙏सुप्रभात 🙏🌹
हर एक की सुनो ओर हर एक से सीखो
क्योंकि हर कोई, सब कुछ नही जानता
लेकिन हर एक कुछ ना कुछ ज़रुर जानता हैं!
👌डाली से टूटा फूल फिर से 🌹 लग नहीं सकता है🌿
🍃मगर🌾
डाली मजबूत हो तो उस पर 🍀 नया फूल खिल सकता है🌼
उसी तरह ज़िन्दगी में 🍁 खोये पल को ला नहीं सकते🌻
🌸 मगर 🌺
हौसलें व विश्वास से आने वाले हर पल को🌴 खुबसूरत बना सकते हैं
आप का दिन शुभ हो
लम्हो की एक किताब है ज़िन्दगी,
सांसों और ख्यालों का हिसाब है ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी कुछ ख्वाहिशे अधूरी,
बस इन्ही सवालों का जवाब है ज़िन्दगी...
सुप्रभात..
ज़िन्दगी में अगर लक्ष्य बड़े हों,
तो संघर्ष भी बड़ा करना पड़ता है ।
सुप्रभात दोस्तो !
मांगी हुई खुशियों से ,
किसका भला होता है,
किस्मत में जो लिखा होता है,
उतना ही अदा होता है,
न डर रे मन दुनिया से,
यहाँ किसी के चाहने से,
नहीं किसी का बुरा होता है,
मिलता है वही,
जो हमने बोया होता है,
कर पुकार उस प्रभु के आगे,
क्योंकि सब कुछ उसी के बस में होता है।
🙏सुप्रभात🙏
कल किसने देखा है
तो आज का दिन भी खोये क्यों ?
जिन घड़ियों में हॅंस सकते है
उन घड़ियों में रोये क्यों ?
शुभ प्रभात !
कल किसने देखा है
तो आज का दिन भी खोये क्यों ?
जिन घड़ियों में हॅंस सकते है
उन घड़ियों में रोये क्यों ?
शुभ प्रभात !
हे प्रभु दोनों हाथ जोड़कर आपसे विनती है,
उन्हे खुश रखना जो मुझे याद करते हैं ।
जब जेब में रुपये हो तो दुनियां आपकी औकात देखती है,
और
जब जेब में रुपये न हो तो दुनियां अपनी औकात देखती है ।
अरे ! राजू सब को Good Morning बोलने का रे बाबा !
हर सुबह आपको सताना प्यारा लगता है,
सोये हुए को नींद से जगाना अच्छा लगता है,
जब भी किसी की याद आती है तो,
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है..
Good Morning..
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा कल हों ।
शुभ प्रभत !
कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे मैसेज का,
ठंडी हवाओं ने मुझे अभी-अभी बताया है ।
सुप्रभात !
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये ।
हमे भी आते है अंदाज दिल तोडने के,
हर दिल मे खुदा बसता है,
ये सोच कर चूप हो जाते है ।
शानदार जिंदगी जीने के 2 ही तरीके हैं,
जो पसंद है उसे हासिल करो,
नहीं तो जो हासिल है उसे पसंद करो ।
Good Morning
आपके जीवन की खुशी आपके विचारों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है ।
तो इस लिए सकारात्मक सोचें ।
शुभ प्रभात !
किसी की गलतियों को बेनकाब न कर,
भगवन बैठा है, तू हिसाब न कर ।
शुभ प्रभात !
इस संसार में हर किसी को अपने ज्ञान का घमंड है
परन्तुं,
किसी को भी अपने घमंड का ज्ञान नहीं है ।
जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है,
उन्हे रात छोटी लगती है,
और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है,
उन्हे दिन छोटा लगता है ।
शुभ प्रभात !
आज और एक सुबह मेरी झोली में दाल तो दी है,
मेरे मालिक !
अब हर लम्हें को तेरी ही मुताबिक गुजरू,
ये काबिलियत भी मुझे दे दे ।
शुभ प्रभात !
अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता,
और स्वाभिमान किसी को नीचे झुकने नहीं देता ।
शुभ प्रभात !
आपका खुश रहना ही आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सज़ा है ।
शुभ प्रभात !
ख़ामोशी से भी कर्म होते है,
मैंने देखा है,
पेड़ो को छाया देते हुए ।
परेड में पीछे मुड़ बोलते ही पहला आदमी, आखरी और आखरी आदमी, पहले नंबर पर आ जाता है।
जीवन में कभी आगे होने का घमंड और आखिरी होने का गम न करे, पता नहीं कब जिंदगी बोल दे
" पीछे मुड़ "
|| Good Morning ||
जब कोई “हाथ” और “साथ” दोनों ही छोड़ देता है,
तब “कुदरत” कोई न कोई उंगली पकड़ने वाला भेज देती है,
इसी का नाम “जिदंगी” है...!!
मुस्कुरा कर चलते रहिए..!!
ख्वाहिशों से नहीं गिरते हैं फूल झोली में,
कर्म की शाख को हिलाना होगा।
कुछ नहीं होगा कोसने से अँधेरे को,
अपने हिस्से का दीया खुद ही जलाना होगा,
शुभ प्रभात !
सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए ?
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की सोये हुए हैं हम,
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने ।
एक महान फिलोसोफर ने क्या खूब कहा है,
कि ज़िन्दगी तुही बता कैसे तुझे प्यार करूँ,
तेरी हर एक ‘सुबह’ मुझे अपनों से दुरी का एहसास देती है ।
आज कुछ घबराये से लगते हो,
ठंड मे कपकपाये से लगते हो,
निखार कर आई है सुरत आपकी,
बहुत दिनों बाद नहाये से लगते हो ।
शबनम की बूँदे फूलों को भिगा रही है,
ठंडी लहरें एक ताज़गी जगा रही है,
हो जाए आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है ।