हर ग़म हर ख़ुशी में तुजसे जुड़ा रेहता हु
अपने प्यार का एलान में ज़ाहिर सब से करता हु
देता हु गवाही मे रोज़ खुदा के दर पर
के हाँ में प्यार बस उसी पगली से करता हु
किसी ग़ज़ल सा लगता है नाम तुम्हारा,
देखो नाम लेते लेते हम शायर हो गये।।
मीलों दूर से, मुझे कोई महसूस कर रहा है. एक दिल है, जो मुझे मोहब्बत खूब कर रहा है..
जरुरत नही मुझे तुम्हारी तारीफ़ करने की, मैं लाया ही हु तुम्हे लाखो में चुन कर..
मैं लब हूँ, मेरी बात तुम हो, मैं तब हूँ, जब मेरे साथ तुम हो।
आज फिर पल खूबसूरत है, दिल में बस तेरी ही सूरत है.
सुना है तुम्हारी आँखों में सितारे झिलमिलाते हैं. इजाज़त हो तो मैं भी अपने दिल में रौशनी कर लूँ.
तुम्हारी साँसों के साए में पलती हैं साँसे मेरी
जब भी तुम याद आते हो हम
जीने से लगते हैं
जिसकी मुहब्बत में मरने के लिए तैयार थे हम, आज उसी की बेवफाई ने हमे जीना सीखा दिया..!!
कोशिश बहुत थी कि, राज -ए- मोहब्बत बयान न हो. पर मुमकिन कहाँ था, कि आग लगे और धुआँ न हो.
💞हजारों मिठाइया चखी है ज़माने में साहेब
ख़ुशी के आंसू से मीठा कुछ भी नहीं है !!"
💎
💔तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना,,,,
तेरे सिवा किसी और को चाहूँ 💔तो बेवफा कहना,,,,
मेरी वफाओं पे शक है तो 💔खंजर उठा लेना,,,,
शौंक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना,,,,,💔
नहीं है हम इतने हसीन की हर किसी के दिल में बस जाए.
पर जिसके साथ चल पड़े जिन्दगी उसी के नाम कर देते है 💞
💕काश एक दिन ऐसा भी आये वक़्त का पल पल थम जाये
सामने बस तुम ही रहो मेरे और मेरी सारी उम्र गुज़र जाये
💕
मुझको 😕 छोड़ने की वजह 😌 तो बता देते, 😣😦 मुझसे 😟 नाराज थे या....मुझ 😌 जैसे हजारों थे ..❤💛💚💙
मोहब्बत 💑 मे मैंने 👦 क्या कुछ नही लुटा दिया ☝ उसको पंसद 👩 थी रोशनी ✨ और मैंनेे खुद 👦 को जला दिया ☝🔥
ज्यादा लगाव 😌 ना रख मुझसे मेरे दुश्मन👹 कहते है मेरी उम्र छोटी है 😉 डर मुझे अपनी मौत का नही तेरे अकेलेपन का है 😌
सोच रहा हूँ कुछ ऐसा लिखू ••
की वो 👰 पढ़ के रोये भी ना
और रातभर सोये 😴 भी ना..|
मारने पर मजबूर करा दिया उसने,
अपने से दूर करा दिया उसने पल भर भी ना सोचा कैसे जिऊंगा उसके बिना एक पल मैं ही अपने से बेगाना बना दिया उसने.
दिल कहता है
सोचना छोड दू तेरे बारें मे पर क्या करू
सबसे पहले कब्जा तो तूने
दिल पे ही किया
प्यार ना दिल से होता है ना दिमाग से होता है, प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है, मगर प्यार करके प्यार ही मिले ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी किसी के साथ होता है।💚❤💙💛
"दुःख में ख़ुशी की वजह बनती है मोहब्बत;
दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत;
जब कुछ भी अच्छा ना लगे हमें दुनिया में;
तब हमारे जीने की वजह बनती है मोहब्बत।"
“पलकों मे कैद कुछ सपनें है, कुछ अपने है, और कुछ बेगाने है,
नजाने क्या कशिश है, इन ख़्यालों मे कुछ लोग दूर् होकर भी कितने अपने है ।”
“अधूरे मिलन कि आस हे ज़िन्दगी,
सुख-दुःख का एहसास हे ज़िन्दगी,
फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,
आप के बिना बड़ी उदास हे ज़िन्दगी ।
“रात के पहलु में तेरी याद क्यू है, तू नहीं तो तेरा एह्सास क्यू है,
मैने तो बस तेरी ख़ुशी चाही थी ऐ जान पर तू आज तक इतने ”दूर” क्यू हे ।
“जब आपकी याद आती है तो लगता है, हर पत्थर पर लिखू “I Miss You”
और हर वो पत्थर तुम्हे मारू क्यों कि?
तुम्हे भी पता चले कि हर याद में कितना दर्द होता है
दिल से 💞 दिल का 💔 फासला कुछ 😘 यूँ ✔ तेय हो जाये...
दिल 😍 मेरा 💓 धड़के ओर 😱 खबर 👸👈 तुझे हो जाये
माना की तेरे प्यार का मालिक नहीं हूँ मैं.
पर किरायेदार का भी कुछ हक़ तो बनता
तुम कहो तो मर भी जाऊँ मैं मगर इक शर्त है
बस कफ़न के वास्ते आँचल तुम्हारा
जिदंगी तेरे ख्वाब भी कमाल के है;
तु गरीबों को उन महलों के सपने दिखाती है;
जिसमें अमीरों को नींद नहीं आती।
क्यूँ फीकी पड़ गई है रातों की रौशनी।..
ऐ मेरे चाँद तू मुझसे कहीं ख़फा तो नहीं आजकल.
काश में भी पानी का एक घूँट होता,
तेरे होंठों से लगता ओर तेरी रग रग में समा जाता..
प्यार करो तो सच्चा
वरना अकेले ही अच्छा !
तेरी 👸 याद 😖मे ये दिल ❣इस तरह😍 खो जाता है... जैसे 😉गणित की क्लास👀 मे कोई बच्चा 😎सो 😴जाता है...
तुम्हारे 👩 सब_चाहनेवाले मिलकर ☝ भी उतना नहीं 😌 चाह 😍 सकते
तुम्हें,
जितनी मोह़ब़्बत मैं😉 अकेला ☝ करता हूँ तुम
ज़हर से ज्यादा खतरनाक है ये मोहब्बत
जरा सा कोई चख ले मर मर के जीता है।
कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग
दर्द पढ़ते है और आह तक नही करते…
कहते हैं कि बिना मेहनत किए कुछ पा नही सकते
ना जाने गम पाने के लिए कौन सी मेहनत कर ली मैंने
माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही…. पर ये सच है के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही उस के दिल मे उसकी यादो मे कोई और है लेकिन मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही...
हम तो हद से गुजर गए थे तुम्हे चाहने में
तुम्ही उलझे रहे हमे आजमाने में
पतंग कट ❌ भी जाए मेरी 😶 तो कोई परवाह नहीं,
आरजू 😉 बस इतनी सी है कि तुम्हारी 👰 छत 🏡 पे जा गिरे
सुनो..!!!
तुम जब...
मेरी फ़िक्र करते हो ना,,,💝💕💋
तब जिंदगी...
जिंदगी सी लगती हैं,,,💛❤💚💙
ये मेरा दिल है, कोई whαtѕαpp का ग्रुप नही, 😒 जो तू जब चाहे Left कर ले 😏😡….
कितनी खुश थी वो आज एक अजनबी के साथ मुझ पर नजर पडी तो मायूस हो गई..
भूलना_भुलाना दिमाग 😌 का काम है,😒
तुम 👩 तो दिल में रहते हो बेफिक्र रहो।
उसकी 💃सूरत पे यू तो कोई दाग नही 🐻
पर उसके 🐻 गालों पे जो काला तिल है
वही💕 मेरा दिल हैं
पगली 👩 सुबह_शाम 🌇🌃 एक_एक ☝बार दिख जाया 👀 करो,
डॉक्टर 👷 �ने कहा_है 😌 दवा वक्त ☝ पर लेते रहना ।। 😘👩
💘एक दिन, मेरी आँखों ने भी थक कर मुझसे कह दिया,
ख्वाब वो देखा करो जो पूरे हो,
रोज-रोज हमसे भी रोया नही जाता..!!
दिल की धड़कने बस इस लिए चल रही है,
वो पागल बोल गई थी,
आप जान है हमारी ।
भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया..
इश्क नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया..
हमने महोब्बत में ऐसी भी गुज़ारी रातें..
जब तक आँसु ना बहे दिल को ना आराम आया..💙💚💛❤