रास्ते बदलो मत, रास्ते बनाओ.
ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं,
जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं.
इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये.
कुछ देने के लिए
दिल बड़ा होना चाहिए हैसियत नहीं
अगर इश्क करना हैं तो जज्बातो को एहमियत देना सिखो,
चेहरे से शुरु हुई महोब्बत अक्सर बिस्तर पर खत्म होजाती हैं.
स्वार्थी मित्रों से बड़ा कोई
ओर शत्रु नहीं होता है ।
अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना
वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा.
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।
कल पे सवाल है, जीना फ़िलहाल है.
नज़र का Operation तो Possible है, पर नज़रिये का नहीं.
पहले खुद से कहो की तुम क्या बनोगे,
फिर वो करो जो तुम्हे करना है.
रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं.
समर्थन और विरोध केवल,
विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं.
सबर कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे,
हसी उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे.
उपवास अन्न का ही नहीं बुरे विचारो का भी करे.
सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मज़ा ,
जीने के लिए एक कमी भी ज़रूरी है .
सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले, बल्कि
ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए.
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है.
सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती हैं और
अच्छे विचार अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं.
जो जीवन में आसरा ढूंढता है,
समजो के उनका मन बुढा है.
अगर आपको प्यार के कुछ शब्द सुनने है तो,
पहले आपको प्यार के कुछ शब्द केहने भी पड़ेंगे.
सुख भी बहुत है, परेशानियाँ भी बहुत है, लाभ भी है, हानियाँ भी बहुत है,
कया हुआ प्रभु ने थोड़े ग़म दे दिए, उसकी हम पर मेहरबानियाँ भी बहुत है.
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी.
क्यों चिंता करते है यदि लोग तुम्हे समज नहीं पाते,
चिंता तो तुम्हे तब करनी चाहिए जब तुम खुद को समज नहीं पाते.
रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है, कि लोग झुकना पसंद नहीं करते.
अपने जीवन से प्यार करो , जिंदगी खुद आपसे प्यार करने लगेगी
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है.
अगर इश्क करना हैं तो जज्बातो को एहमियत देना सिखो,
चेहरे से शुरु हुई महोब्बत अक्सर बिस्तर पर खत्म होजाती हैं.
दिल वही करता जो आप सोचते है,
तो कभी आप कोई गलत बिचार न सोचे
तो आपका दिल कोई गलत काम नहीं करेगा
कुछ पाने का जूनून था सर पर
जिसकी तलाश में बहुत आगे निकल आया
जो चाहा था वो तो प् लिया मैंने
मगर जो खोया वो आज तक नहीं पाया
“ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है
जीने में बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।”
“डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।”
“भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।”
“किस्मत तो उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते।”
“आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़ के कुछ नही है मंजिले,
रास्ते आवाज देते है, सफ़र जारी रखो।”
“आपके विचार आपके जीवन का निर्माण करते हैं।
यहाँ संग्रह किये गए महान विचारकों के हज़ारों कथन आपके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।”
“शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है,
चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।”
“क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है ?”
‘महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।”
“यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा।”
“आकाश की तरफ देखिये. हम अकेले नहीं हैं.
सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।”
“इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं।”
“अपने मिशन में कामयाब होने के लिए,
आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।”
“इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।”
“जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।”
“जो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है,
उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता।”
“खुदा के सामने हम सभी एक बराबर ही बुद्धिमान हैं-और एक बराबर ही मूर्ख भी।”
“यदि आप अच्छा बना नहीं सकते तो
कम से कम ऐसा करिए कि वो अच्छा दिखे।”
“हमेशा याद रखो जो होता है अच्छे के लिए होता है।”
“किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे।”