ऐ मेरे वतन के लोगो ज़रा आँख में भर लो पानी,
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी..
दुनिया से क्यों खफा रहे आसमान से क्यों गिला करे सारा जहान दुश्मन ही सही आओ मुक़ाबला करे
कुछ लोग थे कि वक़्त कि सांचे में ढल गए कुछ लोग थे कि वक़्त कि सांचे में बदल गए
लिख रहा हूँ मैं अंजाम कल जिसका आगाज़ आएगा मेरे लहू का हर इक कतरा इन्कलाब लाएगा मैं रहु या न रहु पर यह वादा है तुमसे मेरा कि मेरे बाद वतन पे मरने वालो का सैलाब आएगा
मेरे जज़्बातों से इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मैं "इश्क़" भी लिखना चाहुँ तो "इन्कलाब" लिखा जाता है
जिंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाज़े उठाये जाते है
सीने पर जो जखम है सब फूलों के गुछे है हमें पागल ही रहने दो हम पागल ही अच्छे है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजू ए कातिल में है
शहीदों की मज़ारो पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मिटने वालो का यही बाकी निशान होगा !
देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं! कह दो उन्हें... सीने पर जो जख्म हैं, सब फूलों के गुच्छे हैं, हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं!
मैं भारत बरस का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ!
ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे, दिलों में खलिश है, निकालो इसे, तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका... सब का वतन है, बचा लो इसे! हैप्पी रिपब्लिक डे!
आन देश की, शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है!
जय हिन्द, जय भारत!!
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशको से खिल रही, उसकी अध्बुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास,
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास!
हैप्पी रिपब्लिक डे!!
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम-ऐ-वतन पर मिटने वालो,
तुम्हारी हर सांस में बस्ता तिरंगे का नसीब है!
हैप्पी रिपब्लिक डे!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है!
आन देश की, शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है!
जय हिन्द, जय भारत!!
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
करो सलाम इस तिरंगे को जो हमारी शान है,
सदा सर रखना ऊचा इसका जब तक सरीर में जान है !
ये बात हवाओ को बताये रखना ,
रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की .
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
हैप्पी इंडियन इंडिपेंडेंस डे
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये....!!!
इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर की जिसकी हिफाज़त हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा अपनी आँखों में बसाए रखना....!!!
वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई ,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान ।
" मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ "
स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये।
जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये।
वतन पर जो फिदा होगा अमर वो नौजवान होगा
रहेगी जब तक दुनिया ये अफ़साना बयान होगा !
हैपी सव्तंत्रता दिवस....!!!!
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान हैं।
Jai Hindi, Jai Bharat
जाने कितने झूले थे फासी पर, कितनो गोली खायी थी,
क्यु झुठ बोलते हो साहब, कि चरखे से आजादी आयी थी।
जिन की पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है,
वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर
अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं।
आयो झुक कर करे सलाम उन्हें,
जिसके हिस्से में ये मुकाम आता है,
कितने खुशनसीब है वो लोग,
जिनका खून वतन के काम आता है !
जय हिन्द , जय भारत !
अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है,
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
चड़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर.
हम उनको सलाम करते हैं..
स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
सरे जहाँ से अच्छा , हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुले है इसके , जे गुलसितां हमारा !
हैपी सव्तंत्रता दिवस !!!
अनेकता में एकता ही हमारी शान है
इसीलिए मेरा भारत महान है !
आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें।
हर तूफ़ान को मोड़ दे, जो हिंदुस्तान से टकराए
चाहे तेरा सीना हो छल्ली, तिरंगा ऊँचा ही लहराए !
अगर 16 अगस्त को झंडे सम्हाल के रखने की औकात ना हो तो,
15 अगस्त को झंडे खरीद के अपनी मौसमी देशभक्ति का प्रदर्शन ना करें।
शब्द कड़वे जरूर हैं पर नीयत साफ है, भारत माता की जय।
जब आँख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो यादें हिंदुस्तान की हो,
हम मर भी जाये तो कोई गम नहीं,
मरते वक़्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो !
यह नफरत बुरी है न पालो इसे
दिलो में खलिश है निकालो इसे
न तेरा न मेरा न इसका न उसका
ये सब का वतन है बचा लो इसे!
स्व्तंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...!!!!
न पूछो ज़माने को की क्या हमारी कहानी हैं,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम हिंदुस्तानी है।
दे सलामी इस तिरंगे को
जिसमें तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है !
जय हिन्द , जय भारत !
ये मत पूछो की वतन ने तुम्हें क्या दिया है,
ये पूछो की तुमने वतन के लिए क्या किया है!
इश्क़ तोह करता हैं हर कोई मेहबूब पे मरता हैं हर कोई
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो तुझ पे मरेगा हर कोई!
जय हो इंडिया
भारत हमको जान से प्यारा है,
सबसे न्यारा गुलिस्तां हमारा है..
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है
जन्मभूमी है हमारी शान से कहेंगे हम
सब ही तो भाई भाई प्यार से रहेंगे हम
जय हिन्द