पहली 👈 #मोहब्बत ❤की भले 😏#बात 🗣करता 👈हो #ज़माना 🌎 #मगर ❓पहला ☝#प्यार ❤तो #माँ 👵से 💤#शुरू होता 👈है जो कभी☝ #भुलाया🙇 नही ❌जाता #ɨ_ʟօʋɛ_ʏօʊ_ʍօʍ
लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती..
बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती..👨👩👧
पूछता हे जब कोई दुनिया में मोहब्बत हे कहा,
मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती हे माँ..👨👩👧
माँ” तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा..👨👩👧
माँ ने आखरी रोटी भी मेरी थाली में परोस दी,
जानें क्यों फिर भी मंदिर में भगवान ढूढ़ता हूँ मैं..😘
माँ है मोहब्बत का नाम, माँ को हज़ारों सलाम..👩👩👦👦
करदे फिदा ज़िंदगी, आए जो बच्चो के काम..😘
वो इस तरह मेरे गुनाहों को माफ़ कर देती है,
माँ बहुत गुस्से में हो तो रो देती है…!
मुझे मोह्हब्बत है अपने हाथ की सब उंगलियों से क्यों की
न जाने किस उंगली को पकड़ कर “माँ” ने मुझे चलना सिखाया होगा..👩👩👦👦
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया..
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया..👩👩👦👦
भगवन सभी जगह नही हो सकते,
इसलिए उसने माएँ बनायी..
बच्चे माँ के जीने का सहारा होते हैं..👩👩👦👦
जिस घर में माँ होती है,
वहां चीजें सही रहती है..👩👩👦👦
यकीनन मेरी माँ मेरी चट्टान है..💪 👩👩👦👦
इंसान वो है
जो
उसे उसकी माँ ने बनाया है।
एक माँ का हाथ कोमलता से बना होता है,
और बच्चे उसमे गहरी नीद में सोते हैं।
एक पिता अपने बच्चों के लिए जो सबसे प्रमुख चीज कर सकता है,
वो उनकी माँ से प्रेम करना।
केवल माएं भविष्य के बारे में सोच सकती हैं
क्योंकि वो अपने बच्चों के रूप में इसे जन्म देती हैं।
मैं जो कुछ भी हूँ या
होने की आशा रखता हूँ
उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है।
कला की दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है,
जैसा की उन लोरियों में होता था जो माएं गाती थीं..👩👩👦👦
एक महिला समान रूप से पत्नी
और
माँ के रूप में बलिदान करती है।
हमारे समाज में आदमी कमानेवाला होता है,
महिला को एक गृहिणी, पत्नी और माँ के रूप में बहुत कुछ करना होता है।
भगवान को नहीं देखा हमने पर देखने की जरूरत क्या होगी
"ए"
माँ तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी..😘
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था.
खाना पका रही थी, हूँ गरम इसी लिए ।
माँ ने बुखार अपना, यह कहकर छुपा लिया।।
माँ तो जन्नत का फूल है, प्यार करना उसका उसूल है..
दुनिया की मोहब्बत फ़िज़ूल है, माँ की हर दुआ क़ुबूल है..
माँ को नाराज़ करना बन्दे तेरी भूल है, माँ के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है..
किसी को मकान मिला, किसी के हिस्से में दूकान आई,
मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से में माँ आई.....
किसी से दिल लगाने से अच्छा है,
घर में झाड़ू पोंछा लगा लो
कम से कम मम्मी खुश तो हो जाएंगी💛💚💜❤
माँ तो 💏 माँ है, इनका दर्जा सर्वोच्च हैं..🙏
रुलाना 😢 हर किसी को आता है, 🙂 हँसाना भी हर किसी को आता है,
रुला के जो मना ले वो 🤵 पापा है,
और जो रुला के खुद भी रो पडे वही 👰 माँ है…
रुके तो चाँद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है,
वो माँ ही है, जो धूप में भी छाँव जैसी है ।
हाँ मुझे डर नही जब तक हाथो मे माँ का हाथ है.. 🤝
रब से प्यारा मुझे सब से प्यारा मुझे माँ का साथ है..👫
माँ के बिना ज़िंदगी वीरान होती है.. 💏
तनहा सफर मे हर राह सुनसान होती है..🙇
जिंदगी मे माँ का होना ज़रूरी है.
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है..
हर पल मे खुशी देती है माँ,
अपनी जिंदगी से जीवन देती है माँ ।
भगवान क्या है ?
माँ कि पुजा करो जनाब,
क्योंकि "भगवान" को भी जनम माँ ही देती है ।
सन्नाटा छा गया,
बंटवारे के किस्से में,
जब माँ ने पुछा,
"मैं किसके हिस्से आई ?"
मंज़िल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी फ़िक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिआ कब की हमे,
लेकिन माँ की दुआओं का असर बहुत है..
लव यू माँ
माँ बाप का दिल जीत लो तो ज़िन्दगी में कामयाब हो जाओगे नहीं तो सभ कुछ जीतकर भी हार जाओगे...
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर माँ अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए ।
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा.
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता है
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई तबिश …
मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है ..!!!
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.
चारों तरफ जय माता दी जय माता दी छाई हुई है
फिर ये वृद्धआश्रमों मे किसकी मां आई हुई है !!
इसलिए चल न सका कोई भी ख़ंजर मुझ पर ,
मेरी शह-रग पे मेरी माँ की दुआ रक्खी थी
औरत कभी खिलौना नही होती
वो तो परमात्मा के बाद वो पूजनीय व्यक्ति है
जो मौत की गोद जाकर जिन्दगी को जन्म देती है।.........
जिँदगी की पहली Teacher माँ
जिँदगी की पहली Friend माँ
जिँदगी भी माँ क्योँकि
जिँदगी देने वाली भी माँ.
घर की इस बार मुकम्मल तलाशी लूंगा,
पता नहीं ग़म छुपाकर हमारे मां बाप कहां रखते थे.
माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है खुद रोएगी पर तुम्हें हसा देगी.
कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी.!!
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ.
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ.!!