प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली!!!!
रंगों में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है,जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में, अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है।
रंग के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार,ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।,होली मुबारक
पल पल रंग बदलती है दुनियाँ
और लोग पूछते है होली कब है...
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी.
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली.!!
पिचकारी की धार गुलाल की बौछार.
अपनों का प्यार यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली.!!
रंगों में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है.
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है.!!
रंग के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार ढेर सारी खुशियों से भरा हो.
आपका संसार यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार.
होली मुबारक.!!
वो गुलाल की ठंडक वो शाम की रोनक वो लोगों का गाना वो गलियों का चमकना.
वो दिन में मस्ती वो रंगों की धूम होली आ गई है होली है होली की शुभकामनाएं.!!
लाल लाल ये गुलाल सभी को करेगा लाल त्यौहार है ये रंगों का जिसमे खेलते है गुलाल.
आ जाओ भंग के मस्ती में मनाये होली लगाके सब को लाल.
होली की शुभकामनाएं.!!
होली आने वाली है,
और इस बार किसी ने पानी की बचत पर
ज्ञान दिया तो ठीक नहीं होगा।
हम वही पानी इस्तेमाल करेंगे
जो हमने ठंड में नहीं नहाके बचाया था।
😜😜😜😎😎😂😂
खा के गुजिया पीके भंग
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेले होली हम तेरे संग
हैप्पी होली
आओ मिलकर होली मनायें ।
भांति, भांति के रँग उड़ायें
सबको होली की शुभकामनाएं...
कुछ रंग बिखरे हैं अल्फाज़ो में,
कुछ रंग उड़ रहे एहसासो मे ❤
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार
सूरज की किरण, खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
खुशियों से हो ना कोई दुरी, रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में, रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी होली
*!! रंग और पानी का हुआ है इश्क़ !!*
*!! और लोग कहते हैं होली है !
आपको और आपके परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से,
हार्दिक शुभकामनाये!
होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी, खुशियों के रंगो से भरी हो,
होली मनाने के लिए रंग और ढंग,
वो ही इस्तेमाल करें...जिस से दूसरों को नुकसान ना हो