इतनी मेहरबानी मेरे ईशवर बनाए रखना,
जो रास्ता सही हो उसी पर चलाए रखना,
न दिल दुखे किसी का मेरे शब्दों से
इतनी रहमत तू मुझ पे बनाए रखना !
कर्म भूमि पर फल के लिए श्रम तो सभी को करना ही पड़ता है..🙂 भगवान सिर्फ लकीरें देता है, रंग तो हमें ही भरना पड़ता है…🙏
सच को दोहराना ही प्रार्थना है.🙏
भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है, और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है..!
सभी धर्मों के ग्रन्थ इंसान को परमेश्वर के समीप लाते हैं..🙏
ईश्वर का संदेश : सोने से पहले तुम सब को माफ़ कर दिया करो, तुम्हारे जागने से पहले मैं तुम्हे माफ़ कर दूंगा..🙂
ईश्वर से बेहतर दोस्त कोई हो ही नहीं सकता..🙂☝️
हे प्रभु..! मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो की जब-जब मेरा शिर झुके, मुझसे जुड़े हर इंसान की जिंदगी सँवर जाए..🙏
आकाश के देवताओं की पूजा करने से पूर्व अपने माता-पिता की पूजा करो..🙏
मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईश्वर,
यहाँ तो बिना मतलब के तो लोग तुझे भी याद नहीं करते…!
ग़ालिब ने यह कह कर तोड़ दी माला, गिनकर क्यों नाम लूँ उसका जो बेहिसाब देता है..☝️
मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान..! तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया..!
बहुत खो चुका हूँ, अब खोने की ताक़त नहीं मुझमे, ऐ खुदा, अब जो कुछ लोग मेरे हैं उन्हें मेरा ही रहने दे..😥🙏
ईश्वर से कुछ मांगने पर न मिले तो उनसे नाराज ना होना..। क्यूंकि…. ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है, बल्कि वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है..।
मुझे ईश्वर में विश्वास है, बस फर्क इतना है की मैं ईश्वर को ‘प्रकृति’ कहता हूँ.. 🙂
दूसरों के साथ वैसी ही उदारता बरतो, जैसी ईश्वर ने तुम्हारे साथ बरती है..🙏
किस्मत के लिखे पर कभी ग़म ना कर, तू अभी इतना समझदार नहीं हुआ, कि रब के इरादे समझ सके..☝️
ये कहने की बजाय की ईश्वर ने फूलों के साथ काँटे बनाये,
हमें ईश्वर का धन्यवाद कहना चाहिए की उन्होंने काँटों के साथ फूल भी बनाये ।
जब तेरी रहमत पर मेरी नज़र जाती है मेरे रब..! मेरी आँखे भर जाती हैं। तू दे रहा है मुझे इस कदर की हाथ दुआ में उठने से पहले मेरी झोली भर जाती है.. 🙏🏽
आस्था का मतलब यह मानना नहीं है की ईश्वर आपके लिए सही करेंगे, बल्कि यह है की ईश्वर जो करेंगे वह सही होगा.. 🙏🏽
जब ऊपर ☝️ वाला आपसे कुछ वापिस लेता है, तो यह मत सोचो कि उसने आपको कोई दंड दिया है। हो सकता है उसने आपका हाथ खाली किया हो, पहले से बेहतर कुछ देने के लिए..🙏
मैंने जो कुछ खोया वो मेरी नादानी थी, और जो पाया वो इश्वर की मेहरबानी है..☝️
विश्वास रखो उस भगवान् पे
कभी ज्यादा मांगो नहीं
कम वो कभी देगा नहीं
भगवान सिर्फ़ वहाँ ही नहीं है जहाँ प्रार्थना करते है
बल्कि वहाँ भी है जहाँ .हम कोई गुनाह करते है
खुद को रब्ब से जोड़ दो
बाकी सब रब्ब पर छोड़ दो..
चाँद की चांदनी बसंत की बहार,
फूलो की खुशबु अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार !
आपको और आपके परिवार को दशहरा की बहुत-बहुत शुभ-कामनायें.!!
जिन के परमात्मा से,रिश्ते गहरे होते हैं,
उनके आज औऱ कल, दोनों सुनहरे होते हैं....!!
जो दूसरों के लिए दुआ करता है भगवान् उस की दुआएं खुद ही पूरा कर देता है..
अपनी प्रार्थना में हमें..
ऐसी आंखें मांगनी चाहिए जो हर इंसान में अच्छाई देख सके
ऐसा दिल मांगना चाहिए जो हर गल्ती को माफ़ कर सके
ऐसा दिमाग मांगना चाहिए जो किसी का बुरा ना सोचे
और
ऐसा दृढ़ संकल्प मांगना चाहिए जो कभी उस परम पिता परमेश्वर पर से हमारी आस्था ना हटने दे
इस कदर बट गए है ज़माने में सभी...
अगर खुदा भी आकर कहे कि मैं भगवान हूँ,
तो लोग पूछ लेंगे.... किसके ..?
सवा लाख से एक लड़ाऊं,
चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं,
तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं ||
"अव्वल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत दे सब बन्दे,
एक नूर ते सब जग उपज्या कौन भले कौ मंदे ||"
किसी ने मुझसे पूछा की ….
महाभारत का कौनसा पात्र बनना चाहोगे..
मैनें कहा..कृष्ण के रथ का एक घोड़ा..जिसकी लगाम सीधे साँवरे के हाथ हो..
*जय श्री कृष्ण*
प्रार्थना शब्दों से नहीं दिल से होनी चाहिए
क्योंकि ईश्वर उनकी भी सुनते हैं जो बोल नहीं पाते..
मन को अपना नेत्र बानवे उसके सब संकट कट जावे जहा न मित्र न और सहाये वह धैर्य बस महा उपाय ।
शायद मेरे पास सब कुछ नहीं पर ईश्वर ने मुझे वो सब दिया है, जिसकी मुझे जरुरत है। मैं इसके लिए ईश्वर का आभारी हूँ।
प्रभु के सामने जो झुकता है, वह सबको अच्छा लगता है, लेकिन जो सबके सामने झुकता है, वह प्रभु को भी अच्छा लगता है।
मन तुलसी का दास हैं, वृन्दावन हो धाम, साँस-साँस में राधा बसे, रोम-रोम में श्याम ।