ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो;
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा,
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा,
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा,
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा..।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन को सलाम भेजा है,
खुशियों से भरी हो ज़िन्दगी आपकी,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है...
🎂 जनम दिन की शुभ कामनाए 🎂..
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको, जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!
~~~Happy Birthday ~~~~
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें, चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको, ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़...!
दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा...!!
शुभ जन्मदिन की मुबारकबाद
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब प्यार* पायें,
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब मस्ती* करे,
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब ख़ुश* रहे,
बस आप यूँही हँसते रहे... जनम दिवस की शुभ कामनाए
तू खुश रहे खुदा करे मेरा दिल यही दुआ करे,
तेरे होंठ मुस्कुराएं सदा तेरी आँख सदा हँसा करे,
आँगन तेरा सदा खुशियों से भरा रहे,
बहार सदा तेरी ही गली रहे, बस यही दुआ मेरी तेरे लिए रहे।
जन्मदिन मुबारक!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक
Happy Birthday
जन्नत लगती है दुनिया माँ,
जब तेरी गोद में सोता हूं,।
प्यार तुझसे इतना है माँ,
नाप नहीं मैं सकता हूं,
तू ही मेरा सब कुछ है माँ,
जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे कहता हूं..
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये माँ
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ, ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ, और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ.