ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो;
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा,
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा,
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा,
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा..।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन को सलाम भेजा है,
खुशियों से भरी हो ज़िन्दगी आपकी,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है...
🎂 जनम दिन की शुभ कामनाए 🎂..
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको, जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!
~~~Happy Birthday ~~~~
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें, चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको, ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़...!
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब प्यार* पायें,
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब मस्ती* करे,
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब ख़ुश* रहे,
बस आप यूँही हँसते रहे... जनम दिवस की शुभ कामनाए
तू खुश रहे खुदा करे मेरा दिल यही दुआ करे,
तेरे होंठ मुस्कुराएं सदा तेरी आँख सदा हँसा करे,
आँगन तेरा सदा खुशियों से भरा रहे,
बहार सदा तेरी ही गली रहे, बस यही दुआ मेरी तेरे लिए रहे।
जन्मदिन मुबारक!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक
Happy Birthday
Every brother is special, but for me there is no other brother who can be compared to your qualities and abilities. On this special day, I wish you a happy birthday.
I placed you in my heart since you were born. You are the best gift ever that I’ve gotten from our parents. I’m so lucky to have you as my younger brother. Happy birthday.
I hope you have a brilliant birthday brother, and that this next year is full of exciting opportunities! Keep reaching for those stars, I believe in you!
Dear brother, you suddenly look more mature, wise, smart, clever and beautiful. Is it a miracle of the heavens or is it your Birthday today? Make it grand!